Mr.Ajay Kumar Bhatti
(Chairperson)

Mr.B N KUSHWAHA
(EO)

Contact Us

05735-225976
+91-9412481430
npdankaur@yahoo.com


Welcome to Nagar Panchayat, Dankaur

नगर पंचायत में जनहित गारंटी अधिनियम के अंतर्गत जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण व्यवस्था

आच्छादित सेवाएँ उत्तरदायी अनुभाग/ पर्यवेक्षी विवरण
जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण अनुभाग 01 / किशन चन्द्र शर्मा जनहित गारंटी अधिनियम के अंतर्गत नगर पंचायत में 02 सेवाएँ आच्छादित है, जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण| जिनके लिए उत्तर प्रदेश सरकार की अधिसूचना के अनुसार अधिकतम 45 कार्य दिवस में पंजीकरण के प्रकरण का निस्तारण करना प्रावधानित है | भारत सरकार द्वारा जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण को ऑनलाइन दर्ज करने हेतु विकसित नवीनतम सॉफ्टवेयर पर नगर पंचायत द्वारा माह अप्रैल 2015 से कार्य किया जा रहा है |

नगर पंचायत में सूचना अधिकार अधिनियम के अंतर्गत व्यवस्था

उत्तरदायी अनुभाग/ पर्यवेक्षी विवरण
अनुभाग 03 / गौरव सैनी सूचना अधिकार अधिनियम के अंतर्गत नगर पंचायत में आवेदन डाक द्वारा अथवा कार्यालय के अनुभाग 03 में प्राप्त किये जाते हैं | अधिनियम के प्रावधान के अंतर्गत अधिकतम 30 दिवस में पंजीकरण डाक द्वारा आवेदक को अपेक्षित सूचना भेज दी जाती है |

जन सूचना अधिकारी / अपीलीय अधिकारियों के नाम व् पते
नाम पद नाम कार्यालय का पता
श्री अनिल कुमार, अधिशासी अधिकारी जन सूचना अधिकारी नगर पंचायत कार्यालय, दनकौर
श्री कुमार विनीत , अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) प्रथम अपीलीय अधिकारी कलेक्ट्रेट, सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर
श्री जावेद उस्मानी, (मा०मुख्य सूचना आयुक्त) द्वितीय अपीलीय अधिकारी 6वां, तल इन्दिरा भवन, लखनऊ





 
Copyright @ 2014-2015 | Unique Technologies.com | All Rights Reserved.