Mr.Ajay Kumar Bhatti
(Chairperson)

Mr.B N KUSHWAHA
(EO)

Contact Us

05735-225976
+91-9412481430
npdankaur@yahoo.com


Welcome to Nagar Panchayat, Dankaur

नगर पंचायत के कर्मचारियों का कार्य विभाजन

कार्यकारी आदेश के अंतर्गत नगर पंचायत के समस्त कार्यों के सकुशल संपादन हेतु अनुभागीय व्यवस्था 28 दिसंबर 2011 से लागू की गयी है | उक्त आदेश के अंतर्गत नगर पंचायत के कार्यालयी कार्यों को तीन अनुभागों में विभाजित कर, प्रत्येक अनुभाग हेतु एक उत्तरदायी अनुभाग पर्यवेक्षी को नामित/ तैनात किया गया है |

विभाग- सामान्य प्रशासन
कार्मिक का नाम पद नाम/ अनुभाग कार्य आवंटन
किशन चन्द्र शर्मा जल कल लिपिक / अनुभाग पर्यवेक्षी-01 सफाई एवं जन स्वास्थ्य, जन्म मृत्यु पंजीकरण, जलापूर्ति, जल मूल्य, जनगणना, थाना दिवस, 13 वा वित्त आयोग के अंतर्गत विकास कार्य, अदेयता/ अनापत्ति प्रमाण पत्र, जनहित गारंटी अधिनियम प्रकरण, जन कल्याणकारी योजनायें, सार्वजनिक सर्वेक्षण व् मुनादी इत्यादि |
सतीश चन्द्र कार्यालय लिपिक / अनुभाग पर्यवेक्षी-02 बजट, कार्यकलाप, राज्य वित्त निधि के अंतर्गत विकास कार्य, कार्यालयी उपकरणों का रखरखाव, न्यायालयी वादों का पर्यवेक्षण, बिल, आयकर, व्यापारकर, एम०पी०आर०, वेतन, अवकाश लेखा, संपरीक्षा, कैशबुक, अतिथि शिष्टाचार राशन वितरण, निर्वाचन, आर्थिक गणना, जातिगत जनगणना, ठेकेदारी पंजीकरण, वार्षिक ठेका नीलामी, , इत्यादि|
गौरव सैनी कर समाहर्ता / अनुभाग पर्यवेक्षी-03 संपत्ति कर, भवन निर्माण मानचित्र, पथ प्रकाश व्यवस्था, अवस्थापना निधि के अंतर्गत विकास कार्य, कार्मिक कल्याण, कर्मचारी पेंशन, बीमा, ऋण, तहसील दिवस प्रकरण, द्विलेखा प्रणाली, डाक प्राप्ति, प्रकाशन कार्य ,ई गवर्नेंस, सूचना अधिकार अधिनियम प्रकरण , मा० आयोग प्रकरण एवं निदेशालय स्तर सम्बन्धी अन्य महत्त्वपूर्ण प्रकरण इत्यादि |
राज कुमार शर्मा चपरासी टैक्स, जल मूल्य, भवन निर्माण, इत्यादि के नोटिस का निकाय स्तर पर तामील करना, व्हाट्स अप्प पर जनता द्वारा की गयी शिकायतों की शिकायत पर्ची निर्गत करना इत्यादि |
मुकेश कुमार चपरासी कार्यालय की साफ सफाई, रखरखाव एवं आगंतुक शिष्टाचार इत्यादि|
मनीष मलिक डाक वाहक जिला कार्यालय एवं नगर पंचायत कार्यालय के मध्य प्रत्येक कार्य दिवस शासकीयपत्रों का आदान प्रदान, जिला न्यायालय में लंबित वादों की प्रभावी पैरवी सुनिश्चित करना, इत्यादि |

विभाग-जल कल
कार्मिक का नाम पद नाम/ अनुभाग कार्य आवंटन
गुलमोहम्मद भिस्ती / समर्पित कार्मिक (हैंडपंप व् लीकेज ) नगर की भूमिगत पेयजल पाइप लाइन की लीकेज की मरम्मत, नए पेयजल कनेक्शन करना, नगर में अधिष्ठानित 166 इंडियन मार्का हैंडपंप की मरम्मत व् रखरखाव एवं नलकूप संचालन के समर्पित कर्मचारी को समय समय पर रेस्ट देने हेतु नलकूप पर रोस्टर के अनुसार ड्यूटी करना|
सलीम भिस्ती/ समर्पित कार्मिक (नलकूप) नगर पंचायत की नलकूप संख्या-01 का नियमित संचालन करना,कस्बे में नियमित जल आपूर्ति सुनिश्चित करना, नलकूप संख्या-02 का समय समय पर सामान्य पर्यवेक्षण व् निगरानी रखना|

विभाग-पथ प्रकाश
कार्मिक का नाम पद नाम/ अनुभाग कार्य आवंटन
मोबिन भिस्ती/ समर्पित कार्मिक (पथ प्रकाश) नगर में अधिष्ठानित CFL प्रकाश बिन्दु व् जनरेटर चलित हाई मास्ट लाइट के संचालन का नियमित पर्यवेक्षण करना, एवं व्हाट्स अप्प व् पत्र के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का आउटसोर्स इलेक्ट्रीशियन के माध्यम से निस्तारण कराना इत्यादि|

नल कूप संचालन
नलकूप संख्या अवस्थिति समर्पित कार्मिक संचालन विवरण
01 नगर पंचायत कार्यालय प्रांगण सलीम नलकूप संख्या 01 का संचालन श्री सलीम द्वारा किया जाता है| विद्युत् की उपलब्धता के अनुसार नलकूप का संचालन किया जाता है| सामान्यतया विद्युत की आपूर्ति नगर में रात्रि 10 बजे से प्रातः 08 बजे तक होती है इस कारण रात्रि में ओवर हेड टैंक भरा जाता है| नलकूप के राइजिंग मेन में ही क्लोरीनेशन हेतु इलेक्ट्रॉनिक डोजर लगा हुआ है| अत्यंत विषम परिस्थित में विद्युत् उपलब्ध नही होने पर इस नलकूप को जेनेरटर से चलाये जाने की भी व्यवस्था है |
02 बस अड्डे के समीप AUTOMATED/ COMPUTARISED नलकूप संख्या 02 का AUTOMATION/ COMPUTARISATION कराया जा चुका है, यह नलकूप विद्युत् की उपलब्धता के अनुसार ANDRIOD MOBILE APPLICATION, SMS, व् LEPTOP के द्वारा कार्मिक श्री गौरव सैनी के द्वारा नियंत्रित की जाती है| नलकूप के राइजिंग मेन में ही क्लोरीनेशन हेतु इलेक्ट्रॉनिक डोजर लगा हुआ है

जलापूर्ति
ओवर हेड टैंक अवस्थिति क्षमता संचालन विवरण
01 नगर पंचायत कार्यालय प्रांगण 1000 किलो लीटर नलकूप संख्या 01 & 02 के साथ साथ चलने पर 2000 लीटर प्रति मिनट की गति से इस टैंक को भरने में 8-10 घंटे लगते है | टैंक में पानी की उपलब्धता के अनुसार नगर में पानी की सप्लाई प्रातः 6:00 बजे से 7:30 बजे तक ( सामान्यतया 1 से 1.5 घंटे ) की जाती है | टैंक के समीप ही हाईड्रेंट पॉइंट भी है, जहाँ से वाटर टैंकर व् फायर टैंकर में पानी भरे जाने की सुविधा उपलब्ध है | नगर पंचायत के पास 3000 लीटर का एक वाटर टैंकर है जिससे समारोहों इत्यादि पर लोगों को पानी उपलब्ध कराया जाता है |

पाइपलाइन मरम्मत एवं रखरखाव
समर्पित कार्मिक कार्य योजना
गुलमोहम्मद नगर की भूमिगत पेयजल पाइप लाइन की लीकेज की मरम्मत व् रखरखाव कार्मिक श्री गुलमोहम्मद द्वारा किया जाता है | व्हाट्स अप्प व् पत्र के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण तत्काल कर दिया जाता है |



 
Copyright @ 2014-2015 | Unique Technologies.com | All Rights Reserved.